सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने काफी कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है. खासकर छोटे फॉर्मेट में यादव ने अपनी बल्लेबाजी से शानदार परफॉर्मेंस किया है. आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस के दम पर आखिर में सूर्यकुमार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं.
IPL-13 में बुधवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच हुआ। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि विराट ने सूर्यकुमार पर स्लेजिंग की, लेकिन उन्होंने इसको तव्वजो नहीं दी और मैच जिताकर उसका जवाब दिया।
हुआ यूं कि मैच के दौरान एक ओवर खत्म होने पर, ब्रेक के दौरान विराट सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंचे। वीडियो से लगता है जैसे विराट ने उनसे कुछ कहा। यादव का रिएक्शन मामूली था। उन्होंने बैट से पिच को थपथपाया और आगे बढ़ गए। ऐसा लगता है जैसे उन्होंने विराट की बात या स्लेजिंग को तवज्जो नहीं दी।
एक यूजर ने लिखा- कोहली यादव के साथ डील करना चाहते थे। एक अन्य यूजर का मानना था कि विराट ने शायद यादव को कुछ अपशब्द कहे।
आरसीबी की टीम हर हाल में मुझे आउट करना चाहती थी. सूर्यकुमार ने कहा कि कोहली से स्लेज होकर उन्होंने खुद को महत्वपूर्ण समझा, जिसने उन्हें काफी आत्मविश्वास दिया. लाइव सेशन में सूर्यकुमार ने आगे कहा कि, उसके बाद हमने ऩॉर्मल तरीके से बात की. सूर्यकुमार ने कहा, 'सिर्फ मैं ही नहीं, जो भी उनके खिलाफ खेल रहा हो, वे उसके खिलाफ आक्रामक होते हैं, मैं तो खुश था कि कोहली ने मुझे स्लेजिंग की.' आरसीबी के खिलाप मैच में सूर्यकुमार ने 79 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है.
बता दें कि रन चेस करने के क्रम में मुंबई की पारी के 13वें ओवर के खत्म होने के बाद कोहली गेंद लेकर सूर्यकुमार के पास गए थे और उनको कुछ बोलते दिखाई दिए थे. हालांकि यादव ने कोहली की बातों को अनसुना कर दिया था. दोनों के बीच हुए इस आक्रमकता ने सोशल मीडिया पर बबाल मचा दिया था.