
आइपीएल में साल 2013 में डेब्यू करने वाले स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल ने खुलासा किया कि, किस खिलाड़ी की वजह से उन्हें आइपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। चहल ने बताया कि, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की वजह से उन्हें आइपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था। चहल के मुताबिक वो रोहित शर्मा ही थे जिनकी वजह से वो इंडियन प्रीमियर लीग का अपना पहला मुकाबला खेल पाए थे। अब चहल ने साल 2013 की एक की एक घटना का जिक्र किया जब वो आइपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे।
चहल ने खुलासा करते हुए कहा कि, साल 2013 में रिकी पोंटिंग के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई। इसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में आए थे और कहा था कि, वो मुझे डेब्यू का मौका देंगे हालांकि वो पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार थी। यही नहीं मुंबई इंडियंस की टीम में पहले से ही दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद थे। इंडिया टीवी पर बात करते हुए चहल ने कहा कि, रोहित भैया को मैं साल 2011 से जानता हूं और हम दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। जब पहली बार में मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ा था तो में आइपीएल में डेब्यू रोहित भैया की वजह से ही कर पाया था।
चहल ने कहा कि, वो मेरे कमरे में आए और कहा कि तु मैच खेल रहा है। मैं ये सुनकर हैरान रह गया क्योंकि टीम में हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा जैसे स्पिनर पहले से ही मौजूद थे और इससे पहले ये टीम तीन स्पिनर्स के साथ कभी मैदान पर नहीं उतरी थी। साल 2013 में चहल ने मुंबई के लिए एक ही मैच खेला था जिसमें उन्होंने 34 रन दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। चहल के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 106 मैच खेले हैं और कुल 125 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट रहा है। चहल फिलहाल विराट की कप्तानी में आरसीबी के लिए खेलते हैं।
रोहित ने कहा- मैं खिलाउंगा तुझे
चहल ने बताया, ‘मेरी चैंपियंस ट्रॉफी अच्छी रही थी और मुझे प्रैक्टिस मैचों में विकेट मिले थे. लेकिन बॉम्बे की विकेट ऐसी थी कि वहां पर तीन स्पिनर्स नहीं खिलाए जा सकते थे. और भज्जु पा और ओझा भैया उस समय टेस्ट लेजेंड थे. इसलिए मैं काफी उत्साहित हो गया और रोहित भैया ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं खिलाउंगा तुझे. वहीं से हमारी बॉन्डिंग शुरू हुई.’
आईपीएल में अपने पहले मैच में युजवेंद्र चहल को कोई विकेट नहीं मिला था और इसके बाद वह दोबारा मुंबई के लिए नहीं खेले थे. लेकिन इस सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. चहल ने बताया कि रोहित शर्मा उनके लिए बड़े भाई जैसे हैं. जब वे भारतीय टीम में आए तो रोहित शर्मा के साथ ही उठते-बैठते और खाते-पीते थे.